logo

PM kisan Yojana:किसानों की हुई मौज, अब किसानों के खातों में आंएगे 15-15 लाख, जाने कैसे

PM kisan Yojana: Farmers enjoyed, now 15-15 lakhs will come in the accounts of farmers, know how
किसानों की हुई मौज, अब किसानों  के खातों में आंएगे 15-15 लाख
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगतार किसानों की आमदानी दुगनी करने में लगी है सरकार लगतार कोशिश कर रही है।  किसानों को फ़ायदा पहुचाया जाए।  जिससे किसान की आय  हैं वह दुगनी हो जाए।  ऐसे में सरकार किसानों को नई योजना शुरू कर रही है।  ऐसी एक योजना लागू की है पीएम किसान एफपीओ{FPO}

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को तेरहवीं किस्त का पैसा आने के बाद अब14  किस्त का किसानों को इंतजार है।  किसान 13 किस्त के बाद अब 14  किस्त को लेकर काफी उत्साहित हैं । इंतजार में बैठे हैं कब उनके खाते में 14 वी  किस्त का पैसा आएगा । वह जानना चाहते हैं कि अब 14 वी  किस्त का पैसा उनके खाते में कब तक आ जाएगा।  जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से 14 वी किस्त की लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र की सरकार लगातार प्रयास कर रही है।  किसानों की आमदनी बढ़ाने में उनको नई नई योजनाएं लागू करके दे  रही है।  जिससे किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने में सहायता मिले।  इसके लिए किसानों को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाना।  प्रधानमंत्री की केंद्र सरकार की मंशा है । इस योजना के तहत किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्साहित करती है । सरकार किसानों को एक नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 1500000 रुपए मुहिया  कराती है। 

ऐसे मिलेंगे किसानों को 15-15 लाख रुपए

केंद्र सरकार खेती के साथ-साथ किसानों को व्यापार शुरू करने के लिए उत्साहित कर रही है।  सरकार किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹1500000 की आर्थिक मदद देने की तैयारी कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक नई योजना लागू की है।  इस योजना का नाम है पीएम किसान योजना इसके अंतर्गत किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 1500000 रुपए देती है।  इस योजना का किसान किस तरह से फायदा उठाएगा । इसके लिए 11 किसानों को एक साथ मिलकर एक कंपनी बनानी होगी।  जिससे किसानों को किसानों से जुड़े उपकरण खाद बीज दवाइयां खरीदने में आसानी होगी । और वह इस कंपनी के जरिए और जो छोटे किसान हैं उनको उपकरण और वो दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे. 

किस तरह से रजिस्ट्रेशन करना होगा एफपीओ में

राष्ट्रीय कृषि बाजार की एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसके होम पेज पर जाकर एफपीओ के ऑप्शन पर क्लिक करें।  रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें । आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।  सावधानीपूर्वक फोरम में जितनी भी जानकारियां मांगी गई हैं उनको भर दें।  इसके बाद में पासबुक या एक कैंसिल चेक लेकर फिर आईडी स्कैन कर अपलोड कर दें इसके बाद में सबमिट कर दें। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram