Gurugram Railway Station: 300 करोड़ की लागत से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का होगा निर्माण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भव्य बनेगा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन
Feb 29, 2024, 11:54 IST
आई.टी. सिटी की थीम पर होगा पुनर्विकास, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएँ
Amrit Bharat Station Scheme: इस योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का व्यापक कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक तरीके से विनिर्माण किया जा रहा है.
हाल ही मे योजना के तहत गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का करीब 300 करोड़ की लागत से निर्माण होने जा रहा है. बीते सोमवार को देश के प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया.
हरियाणा को 750 करोड़ का तोहफा
पीएम ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास सहित गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रेलवे विकास को नई गति दी जा रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में 20 हजार करोड़ रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है. वहीं केंद्र सरकार के टेंपरेरी बजट में भी रेल विकास के लिए 2 हजार 750 करोड़ का तोहफा हरियाणा राज्य को मिला है.
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now