logo

सिरसा पुलिस की बडी कार्यवाही ! 59 किलो चूरापोस्त सहित दो महिलाओं को धरा !

ANC SIRSA ACTION
दो महिलाओ को 59 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त सहित सहित काबू किया है

HARDUM HARYANA NEWS

HARYANA NEWS

ANC सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओ को 59 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त सहित (जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है) सहित काबू किया है।

                                 ANC सिरसा प्रभारी PSI  राजेन्द्र कुमार के निर्देशन मे एएनसी सिरसा SI अशोक कुमार व महिला महिला मुख्य सिपाही कुलविन्द्र कौर के नेतृत्व मे टीम गश्त व अपराध रोकथाम के उद्देश्य से दिल्ली पुलिया से बस अड्डा सिरसा की ओर जा रहे थे।

जब पुलिस टीम विवेक नर्सरी के पास पहुंची तो वहां दो महिलाएं अपने पास बैग रखे बैठी दिखाई दीं। पुलिस वाहन देखकर दोनों महिलाएं घबराकर पीछे छुपने लगीं। संदेह होने पर पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को बैग सहित काबू किया।

दोनो महिलाओ की पहचान रानो कौर पत्नी सुरेन्द्र पाल सिंह वासी जिला अलवर राजस्थान व परमजीत पत्नी बिल्ला सिंह वासी जिला भरतपुर राजस्थान के रुप मे हुई है । मौके पर दोनों महिलाओं के बैगों की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कुल 5 बैगों (3 काले, 1 नीला व 1 स्लेटी रंग) से 59 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। सभी बैगों को नियमानुसार सील करके कब्जा पुलिस मे लिया गया ।

 इस संबंध में थाना सिविल लाइन सिरसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15C/61/85 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

                                 ANC सिरसा प्रभारी PSI  राजेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला आरोपीयान  को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी। रिमांड अवधि के दौरान महिला आरोपीयान से पूछताछ कर चुरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

                 जिला पुलिस सिरसा ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध पुलिस को सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत मानस पोर्टल व टोल फ्री नम्बर 1933 पर पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना चौकी को दें।

अभियोग संख्या 404  दिनांक 19.09.2025 धारा 21B-NDPS ACT  थाना सिविल लाईन सिरसा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">