फूलकां गौशाला में महापरिनिर्वाण दिवस का 10वां भंडारा 9 अगस्त को
10th Bhandara of Mahaparinirvana Diwas in Phoolkan Gaushala on 9th August

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा
श्री स्वामी लक्ष्येश्वराय गऊ सेवासदन फूलकां में हर वर्ष की भांति इस बार भी 9 अगस्त को स्वामी जी के परिनिर्वाण दिवस का भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
भंडारे की तैयारियों को लेकर रविवार को गांववासियों की आमसभा बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में गौसेवकों ने भाग लिया। इस बारे में गौशाला प्रधान रविंद्र कुलडिय़ा ने बताया कि स्वामी श्री लक्ष्येश्वराय आश्रम के आशीर्वाद से ही फूलकां गांव में वर्ष 2005 में गौशाला का निर्माण किया गया था।
गौशाला की ओर से पिछले 9 सालों से श्री स्वामी जी के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार 9 अगस्त दिन मंगलवार को 10वां भंडारा लगाया जाएगा, जिसको लेकर सभा में विचार-विमर्श किया गया।
सभा दौरान गौशाला में कई सेवाकार्यों को लेकर सहमति बनी, जिसमें गऊ बाड़ों के पुनर्निर्माण व गर्मी के मौसम में गायों के लिए पंखों की संख्या बढ़ाने पर विचार हुआ। उन्होंने बताया कि भंडारे को लेकर समस्त ग्रामवासियों के अलावा आस-पास के गांवों के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक लोगों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।