logo

सिरसा में 14 हजार क्विंटल पराली की गांठें हुई जलकर ख़ाक, मालिकों का आरोप, "युवक ने जानबूझकर कर लगाई आग"

14,000 quintals of straw bales were burnt to ashes in Sirsa, the owners allege, "The youth deliberately set the fire"

parali burnt
हरियाणा के सिरसा जिले में पराली की गांठों को किसी ने आग के हवाले कर दिया। सिरसा के डबवाली थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ के समीप स्टोर की गई पराली की गांठों को आग लगने से करीब 14 हजार क्विंटल पराली जल गई। 

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

हरियाणा के सिरसा जिले में पराली की गांठों को किसी ने आग के हवाले कर दिया। सिरसा के डबवाली थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ के समीप स्टोर की गई पराली की गांठों को आग लगने से करीब 14 हजार क्विंटल पराली जल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पराली मालिकों ने  इस मामले में गांव सकताखेड़ा निवासी युवक पर जानबूझ कर पराली की गांठों में आग लगाने के आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि आगजनी की इस घटना के कारण उन्हें करीब 40 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

पीड़ित तरसेम सिंह, गुरमेल सिंह तथा गुरमेंद्र सिंह निवासी बडिंगखेड़ा जिला श्री मुक्तसर साहब के रहने वाले हैं। उन्होंने डबवाली शहर थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वे तीनों पराली की गांठें बनाकर अन्य स्थानों पर बेचने का काम करते हैं। उन तीनों ने मिलकर लगभग 14 हजार क्विंटल पराली की गांठें जोकि छह सौ एकड़ में से बना कर बालाजी फिलिंग स्टेशन के पीछे गांव शेरगढ़ में दो एकड़ एरिया में जस्सा सिंह के खेत में रखी हुई थीं। बताया गया कि इन पराली की गांठों के  पास लगभग 200 क्विंटल तूड़ी भी रखी हुई थी।

अग्रिम जानकारी देते हुए पीड़ितों ने बताया कि 24 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे उनकी पराली की गांठों व तूड़ी में किसी ने आग लगा दी। आग की लपटें उठने पर हमें पराली की गांठों व तूड़ी में आग लगने का पता चला। जब वे आगे की तरफ गए तो हम में से तरसेम सिंह ने देखा कि बलजिन्द्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी गांव सकताखेड़ा उनकी पराली की गांठों को आग लगाकर भाग रहा था। जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा भी किया। लेकिन वह हमें चकमा देकर भाग गया।

 मौके पर पराली की गाठों में आग लगी होने के कारण वे बहुत दूर तक उसका पीछा भी नहीं कर सकते थे क्योंकि उस वक्त हमें पहले आग पर काबू पाना जरूरी था। उक्त आग की वजह से उनका करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

आपको बता दें कि गांव शेरगढ़ में जिस जगह आग लगी, वहां से कुछ कदम की दूरी पर पंजाब शुरु हो जाता है। वहां आमने-सामने दो पेट्रोल पंप स्थित हैं। गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची। आग वीरवार रात करीब साढ़े आठ बजे लगी थी।


वंही प्रत्यक्षदर्शी बलजीत सिंह निवासी गांव वडिंगखेड़ा निवासी बलजीत सिंह, गांव गंगा निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि जिस समय आग लगी, वे गांठों का स्टैग लगा रहे थे। एकाएक आग भड़क गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। डबवाली के दमकल केंद्र की दो, कालांवाली, रानियां, सिरसा, संगरिया से एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी। छह गाडिय़ों ने शुक्रवार सुबह पांच बजे तक आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी।

बता दें कि डबवाली से चौटाला रोड की ओर जाने पर रोड किनारे पराली की बड़ी-बड़ी गांठे नजर आती है। इतने बड़े स्टैग कि जैसे आसमान छू रहे हो। पराली के व्यापारियों ने बताया कि वे 80-90 रुपये प्रति क्विंटल पराली किसान से खरीदते हैं। राजस्थान की गौशालाओं को 220 से 230 रुपये प्रति क्विंटल बेचते हैं।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram