logo

भालोठ सब ब्रांच नहर मे 2 व्यक्ति डूबे,हरियाणा के रोहतक से होकर निकलती है नहर

2 people drown in Bhaloth sub branch canal, the canal passes through Rohtak in Haryana

BREAKING
भालोठ सब ब्रांच नहर

हरदम हरियाणा न्यूज रोहतक

हरियाणा के रोहतक से होकर निकलने वाली भालौठ सब ब्रांच (BSB) नहर में दो युवक डूब गए। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस व ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

फिलहाल दोनों युवकों की तलाश जारी है। अभी तक दोनों युवक नहीं मिल पाए हैं। हर कोई नहर में दोनों युवकों की तलाश करने में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के सेक्टर 4 निवासी राहुल कलसन और सुनारिया चौक का रहने वाला हिमांशु JLN नहर में नहाने के लिए आए थे। दोनों की उम्र भी करीब 23 वर्ष बताई जा रही है। दोनों एक साथ JLN नहर में नहाने के लिए उतर गए।

वहीं तेज बहाव होने के कारण पानी के साथ बह गए। जब तक वे संभल पाते उससे पहले पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">