logo

हरियाणा में SC कर्मचारियों के प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देना सराहनीय, जेजेपी एससी सेल ने जताया आभार

HARYANA

जननायक जनता पार्टी के एससी प्रकोष्ठ ने हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।

जेजेपी एससी सेल के प्रभारी प्रीतम मेहरा और प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा।

प्रीतम मेहरा ने कहा कि जिस तरह से जननायक चौ. देवीलाल लाल ने हरिजन चौपालों का निर्माण करवाकर सबको बराबरी का सम्मान देने का कार्य किया था, उसी तरह आज प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। 

उन्होंने कहा कि एससी समाज से जुड़े कर्मचारियों के उत्थान के लिए उठाए गए इस कदम के लिए वे दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत आरक्षण मिलने से एससी परिवारों से जुड़े सरकारी कर्मचारी महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचकर प्रदेश के विकास में अपना अहम रोल अदा करेंगे। 

पूर्व विधायक रमेश खटक ने कहा कि जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक नैना चौटाला ने वंचित वर्गों के हित में आवाज बुलंद की थी। 

उन्होंने नैना चौटाला द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के हित में विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने की मांग को को जायज बताया। रमेश खटक ने कहा कि आज की महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार को सहायता राशि बढ़ानी चाहिए ताकि गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने में पूरी मदद मिल सके। 

इसी तरह सरकार द्वारा वंचित वर्ग के हित में डॉ भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 80 हजार रूपए की आर्थिक सहायता को भी कम से कम सवा लाख रूपए किया जाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now