logo

Haryana News: हरियाणा के इन शहरों की बढेगी रफ्तार, दौड़ेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, प्रदुषण से मिलेगी निजात

Haryana News


Haryana News: प्रदुषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से NCR क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के 2 बड़े शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में CNG, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन ने काफी रफ्तार पकड़ी है. पिछले 5 सालों के दौरान इन दोनों शहरों की सड़कों पर सीएनजी आधारित लो फ्लोर सिटी बसों की संख्या का आंकड़ा 50 से बढ़कर 200 तक पहुंच चुका है. सितंबर, 2017 में इन बसों के संचालन हेतु गुरुग्राम मेट्रोपालिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) का गठन किया गया था.

 50- 50 इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल

गुरुग्राम और फरीदाबाद में सीएनजी आधारित लो फ्लोर सिटी बसें सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं है बल्कि जिले के कस्बों और दोनों शहरों के साथ लगते रूटों पर भी चलाई जा रही हैं. वहीं, इस साल के आखिर तक दोनों शहरों को 50- 50 मिडी इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है. बता दे इन बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.

सेक्टर 10 में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

GMCBL के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 10 बस डिपो परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का काम जल्द शुरू होगा. यहां एक साथ 62 इलेक्ट्रिक बसें चार्ज हो सकेंगी और फुल चार्ज होने पर एक बस 130 किलोमीटर तक दौड़ेगी.

उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये मिडी इलेक्ट्रिक बसें आकार में सामान्य बसों से थोड़ी छोटी होगी और भीड़भाड़ वाली जगहों पर इनका संचालन करना आसान रहेगा. पूरे प्रदेश में इस तरह की 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी.

GMCBL के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदुषण एक बड़ी समस्या है. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए हमारा विभाग 200 लो फ्लोर सीएनजी आधारित बसों का संचालन कर रहा है. वहीं, जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी सड़कों पर उतरेगी, जिससे गुरुग्राम शहर में प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी.

गुरुग्राम में 25 रूटों पर 150 बसें

जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि गुरुग्राम में 25 रूटों पर 150 बसें और फरीदाबाद के 12 रूटों पर 50 बसों का GMCBL संचालन कर रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में सिटी बसों की कनेक्टिविटी मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, इफको चौक तथा रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र से होने के कारण यात्रियों को काफी सहूलियत प्रदान हो रही है.
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram