logo

चलती बाइक पर रील बनाना पड़ा भारी,हुए दुर्घटना के शिकार,एक की मौत

A reel had to be made on a moving bike, one died in an accident

ROAD ACCIDENT
पानीपत में चलती बाइक पर एक युवक और पीछे बैठी युवती को रील बनाना इतना भारी पड़ गया कि युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

पानीपत। 

पानीपत में चलती बाइक पर एक युवक और पीछे बैठी युवती को रील बनाना इतना भारी पड़ गया कि युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 


पानीपत में ताऊ देवीलाल पार्क के पास एक युवक और युवती अपनी बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ जा रहे  थे। इस दौरान युवक की के पीछे बैठी उसकी दोस्त ख़ुशी अपने फ़ोन में रील बनाना शुरू कर दिया।जैसे ही बाइक चला रहे युवक अनुज का ध्यान रील की तरफ गया तभी सामने जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। 


अनुज की बाइक की रफ़्तार तेज़ होने के कारण बाइक सामने वाली गाडी में पीछे से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे अनुज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी दोस्त ख़ुशी हादसे में घायल हो गयी। ख़ुशी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अर्टिगा कार चालक ने ही अनुज और ख़ुशी को अपनी कार में अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर्स ने अनुज को मृत घोषित कर दिया जबकि टक्कर लगने के बाद युवती ख़ुशी कि ऑंखें अंदर की तरफ धंस गयी। डॉक्टर्स ने ख़ुशी को PGI रोहतक रेफेर कर दिया। 


ख़ुशी ने अपने मोबाइल से रील बनाने की बात कबूल की है। 
पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">