logo

अभय सिंह चौटाला JJPINLDसमझौते पर बोले कल को कोई हालत एसे बन सकते है कि हम इकठा हो जाए,कोई बड़ी बात नहीं

Abhay Singh Chautala said on JJP INLD agreement, tomorrow any situation can be created in such a way that we get together, no big deal

JJP INLD
जजपा इनेलो समझौता 

हरदम हरियाणा न्यूज रेवाड़ी

 

 

25 सितंबर की रैली को लेकर अभय सिंह चौटाला लगातार दौरों पर है।रेवाड़ी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने कहा कि देश में जल्द ही तीसरे मोर्चे का गठन होगा और फिर भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चंद सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।

अभय चौटाला सोमवार रेवाड़ी में इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए हूडा बाइपास स्थित सनसिटी में पहुंचे थे। अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस के मौके पर फतेहाबाद में संभावित तीसरा मोर्चा के तमाम नेता एक मंच पर मौजूद रहेंगे।

अभय चौटाला ने प्रदेश में संभावित गठबंधन को लेकर कहा कि हालात बने तो केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने दोस्ती से कोई गुरेज नहीं है। अभय चौटाला यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि अगर जन नायक जनता पार्टी अपनी गलती को स्वीकार करना चाहती है तो फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर अपने पापों का प्रायश्चित करें। उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बाद ही जेजेपी से गठबंधन पर विचार करेंगे।

अभय चौटाला ने देशभर में विपक्ष के नेताओं पर लगातार हो रही ED, CBI और आयकर विभाग की कार्रवाई पर कहा कि भाजपा इसका दुरुपयोग कर रही है। आने वाले समय में इसका खामियाजा भी भाजपा को ही भुगतना पड़ेगा।

अभय चौटाला ने प्रदेश की खट्‌टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार गुरुग्राम के मानेसर में किसानों की 1800 एकड़ जमीन को बेचकर कर्ज मुक्त होना चाहती है। तभी किसानों की जमीन को ओने-पौने दामों पर अधिग्रहण की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">