logo

पंचायती चुनावों में भी भाजपा करेगी प्रचंड विजय हासिल: सुनीता दुग्गल

BJP will win a huge victory in Panchayati elections too: Sunita Duggal

सुनीता दुग्गल
सुनीता दुग्गल 


पंचायती चुनावों में भी भाजपा करेगी प्रचंड विजय हासिल: सुनीता दुग्गल

सांसद ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा

लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल हलका कालांवाली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए शनिवार को सिरसा पहुंची। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट कपिल सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार पार्कों व शहरों में सफाई संबंधी समस्याएं सामने आ रही थीं।

इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सांसद ने सुबह सर्वप्रथम देवीलाल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सफाई व्यवस्था में खामियां मिली, जिसपर उन्होंने नगर परिषद ईओ को अवगत करवाया और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद एमसी मार्केट स्थित सब्जी मंडी में पहुंची, जहां सफाई व्यवस्था बदहाल थी, जिसपर सांसद ने संबंधित अधिकारियों से सफाई व्यवस्था को लेकर जवाब तलबी की। सांसद ने अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

इसके बाद सांसद ने भाजपा कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें सभी वर्गों के लिए योजनाए बना रही हंै, जिससे सभी वर्ग बखूबी लाभांवित हो रहे हंै। सांसद ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा एक्शन मोड़ में रहता है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद व पालिका चुनावों में जिस प्रकार भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की, उसी तर्ज पर पंचायती चुनावों में भी पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनावों में उतरेगी और विजयश्री हासिल करेगी। इस मौके पर डा. गंगासागर केहरवाला, अमन चौपड़ा, प्रदीप रातुसरिया, भूपेश मेहता, सुनील बहल, वीरेंद्र तिन्ना, बलजिंद्र जोशन, महावीर गोदारा, सुरेश पंवार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">