logo

बलराज कुंडू ने कहा हर घर तिरंगा योजना का मैं समर्थन करता हूँ,मैं अपनी विधानसभा में 20 हजार झंडे लगवाने जा रहा हूँ

Balraj Kundu said, I support the Tricolor scheme of every house, I am going to get 20 thousand flags installed in my assembly

KUNDU
BALRAJ  KUNDU BJP हर घर तिरंगा योजना

बलराज कुंडू ने कहा हर घर तिरंगा योजना का  मैं समर्थन करता हूँ,मैं अपनी विधानसभा में 20 हजार झंडे लगवाने जा रहा हूँ

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने इस पर चर्चा की शुरुआत की,कुंडू ने कहा हर घर तिरंगा योजना का  मैं समर्थन करता हूँ,

मैं अपनी विधानसभा में 20 हजार झंडे लगवाने जा रहा हूँ

विस्तार 

ध्यानाकर्षण सूचना संख्या 6 के द्वारा, अपराधियों द्वारा प्रदेश के विधायकों को धमकियां देने और बिगड़ती कानून व्यवस्था बारे इस महान सदन का ध्यान एक अति लोक हित के विषय की ओर दिलाना चाहते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा हुआ है। हरियाणा में लगातार हो रही घटनाओं से लगता है कि प्रदेश में कानून का शासन ना होकर जंगलराज चल रहा है।

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आदमी तो दूर यहाँ तो पुलिस के बड़े अफसर और जनता के वोट से चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधि तक भी सुरक्षित नहीं रहे। प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को मारने की धमकियां मिलना कितना गंभीर विषय है। जो जनप्रतिनिधि कानून-व्यवस्था कायम करने के लिए नीतियां बनाते हैं वे ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वे लोग प्रदेश का क्या भला करेंगे और जनता जनार्दन इनसे क्या ही उम्मीद करेगी ?

यह एक बड़ा गंभीर सवाल है। आज अपराधियों के होंसले कितने बुलंद हो चुके हैं इसका ताजा उदाहरण हाल ही में नूह में की गयी डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की जघन्य हत्या की वारदात के रूप में आप सभी के सामने है। जिस हरियाणा पुलिस के कन्धों पर प्रदेश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा का भार है वे भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते होंगे यह समझा और महसूस किया जा सकता है।

अतः माननीय सदस्य माननीय अध्यक्ष महोदय से विनम्र आग्रह करते हैं कि आज बाकि सारे मुद्दों को छोड़कर बदहाल हो चुकी प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सदन में विस्तार से चर्चा करवाई जाए और सरकार इस विषय पर सदन में अपना वक्तव्य दे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram