logo

आदमपुर उपचुनाव में भव्य की भव्य जीत, भजनलाल परिवार के सहारे आदमपुर में पहली बार जीती बीजेपी

Bhavya's grand victory in Adampur by-election, BJP won for the first time in Adampur with the help of Bhajanlal family

bhavya bishnoi

इसी के साथ ही 29 वर्षीय भव्य बिश्नोई हरियाणा में सबसे कम उम्र के विधायक बन गए हैं। अभी तक 34 साल के दुष्यंत चौटाला सबसे युवा थे।

HARDUM HARYANA NEWS

आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी भजनलाल के नाम के सहारे ही पहली बार कमल खिलाने में सक्षम हो पाई है। आदमपुर सीट भजनलाल परिवार का गढ़ मानी जाती है। गौरतलब है कि कांग्रेस टिकट पर भजनलाल परिवार सबसे अधिक बार यहां से जीता। बीते 24 साल में यहां 3 नवंबर को यह चौथा उपचुनाव था, जिसमें भी इस परिवार ने ही जीत हासिल की। इसी के साथ पहले चुनाव में ही जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचने में भव्य बिश्नोई ने सफलता हासिल की और भजनलाल परिवार की आदमपुर जीत का सिलसिला भी कायम रखा। इससे पहले उनके दादा भजनलाल, दादी जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई व माता रेणुका बिश्नोई पहला ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं।

KULDEEP BISHNOI

इसी के साथ ही 29 वर्षीय भव्य बिश्नोई हरियाणा में सबसे कम उम्र के विधायक बन गए हैं। अभी तक 34 साल के दुष्यंत चौटाला सबसे युवा थे।

BHAVYA BISHNOI VICTORY

वैसे तो भजन लाल इस सीट से कुल 9 चुनाव जीते, लेकिन उन्हें 8 बार विधायक माना जाएगा। क्योंकि मई, 2008 में उन्होंने 11वीं विधानसभा सभा के दौरान ही उपचुनाव जीता था। जिस विधानसभा में वह पहले भी विधायक निर्वाचित हुए थे, इस प्रकार उनका विधायक के तौर पर एक ही कार्यकाल होगा। कुलदीप इस सीट से चार बार, उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई और माता जसमा देवी एक-एक बार जीती। कुलदीप के पुत्र भव्य की जीत से इस सीट पर भजन लाल परिवार की 16वीं जीत हुई है।

वंही आम आदमी पार्टी भी 2024 में हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने का सपना संजोए थी। लेकिन आदमपुर उपचुनाव में आप को करारी हार का सामना करना पड़ा। आप को आदमपुर उपचुनाव में जोर का झटका लगा है। आप का आदमपुर की जनता पर जादू नहीं चल पाया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान लोगों को विश्वास जीतने में नाकाम रहे। कांग्रेस छोड़कर आप में गए सतेंद्र सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram