logo

हरियाणा के इस जिले में सीएम फ्लाईंग की रेड, सीएम फ्लाईंग ने द लव स्टोरी का किया द एंड

CM Flying's raid in this district of Haryana, CM Flying ended the love story

whatsapp chat click here to check telegram
CM FLYING RAID ON THE LOVE STORY

पूरे हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम लाटर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुडग़ांव में सेक्टर-70 में द लव स्टोरी का द एंड कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राप्त सुचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने द लव स्टोरी कैफे व मैंगोज फूड्स नाम से चल रहे दो अवैध अहातों पर रेड की।

HARDUM HARYANA NEWS

गुडग़ांव

पूरे हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम लाटर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुडग़ांव में सेक्टर-70 में द लव स्टोरी का द एंड कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राप्त सुचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने द लव स्टोरी कैफे व मैंगोज फूड्स नाम से चल रहे दो अवैध अहातों पर रेड की।

जानकारी के अनुसार कैफे की आड़ में यहां लोगों को शराब परोसी जा रही थी। सीएम फ्लाईंग ने शराब बरामद करते हुए बादशाहपुर व सेक्टर-65 थाने में केस दर्ज कराया है।

 

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर व सेक्टर-65 थाना एरिया में कैफे की आड़ में शराब परोसी जा रही है। इस पर दो अलग-अलग टीमें गठित की गई जिन्हें मौके पर भेजा गया।

जांच के दौरान पाया गया कि सेक्टर-70 में द लव स्टोरी कैफे में लोगों को शराब परोसी जा रही है। जा टीम यहां पहुंची तो उन्हें दर्जन भर से ज्यादा लोग खुलेआम शराब पीते मिले।

इसके साथ ही दूसरी टीम ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर-62 में मैंगोज फूड्स के नाम से अवैध अहाते पर छापा मारा। यहां भी काफी संख्या में लोग शराब पीते मिले।

जब संचालक से इस बारे में पूछताछ की गयी तो अहाता संचालक कोई परमिशन नहीं दिखा सका।