logo

हरियाणा में अब भीमराव अंबेडकर भवन के नाम से जानी जाएंगी चौपालें, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

Chaupalen will now be known as Bhimrao Ambedkar Bhawan in Haryana, Deputy CM Dushyant Chautala announced

B R AMBEDKAR
हरियाणा के गांवों में पार्टीबाजी और जातीय तनाव को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत गांवों में बनने वाली चौपालें किसी एक जाति अथवा संप्रदाय के नाम पर नहीं होगी।

HARDUM HARYANA NEWS 

हरियाणा के गांवों में पार्टीबाजी और जातीय तनाव को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत गांवों में बनने वाली चौपालें किसी एक जाति अथवा संप्रदाय के नाम पर नहीं होगी। सभी चौपालों को आगे भविष्य में डा. भीमराव अंबेडकर भवन के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही पहले के चौपाल जिनके नाम अन्य नामों पर रखे गए हैं, उनके नाम में भी बदलाव होगा।

यह प्रक्रिया मौजूदा पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव नतीजों के बाद में तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगी। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को यह घोषणा की।

जिला पंचकूला में पंचायती राज प्रकोष्ठ के सम्मेलन के उपरांत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि काफी लोगों ने जातिगत तौर पर चौपालों के नाम रखने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि चौपालों के नाम किसी जाति विशेष, व्यक्ति विशेष अथवा संप्रदाय के नाम पर रखे जा रहे हैं।

 ऐसा करने से गांवों में तनाव का माहौल बन रहा है और इससे आपसी लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं, भाईचारे पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी चौपालों का नाम डा. भीमराव अंबेडकर भवन के रूप में होगा।

गौरतलब है कि निर्वाचित पंचायतों को इस बारे में प्रस्ताव बनाकर देना होगा। इसके साथ ही पुरानी चौपालों का नाम बदलने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजना होगा। सरकार के इस फैसले से यदि राज्य में भाईचारा बढ़ता है और जातीय तनाव खत्म होते हैं तो यह अच्छी बात है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram