logo

हरियाणा के जिला सिरसा में CM का जनता दरबार:सुनीं 199 शिकायतें,खारियां गांव का पटवारी सस्पेंड,जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप

CM's Public Court in Haryana's Sirsa district: Heard 199 complaints, Patwari suspended of Kharian village, accused of not getting the land registered.

Sirsa News
SIRSA NEWS

HARDAMHARYANA

हरियाणा के जिला सिरसा में CM का जनता दरबार:सुनीं 199 शिकायतें,खारियां गांव का पटवारी सस्पेंड,जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सिरसा जिला  में जनता दरबार लगाया, जिसमें 199 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिनका निपटारा भी किया गया। वहीं CM ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने के आरोप में खारिया गांव के पटवारी महेंद्र सिंह को सस्पेंड किया।

मुख्यमंत्री के साथ जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक गोपाल कांडा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके 199 शिकायतों पर सुनवाई की। कार्यक्रम के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

खुले दरबार में 9 एकड़ जमीन होने के बावजूद पेंशन मांगने आई महिला की शिकायत सुनी गई। महिला ने बताया कि उसकी तीन लड़कियां हैं। मुख्यमंत्री ने नियम विरूद्ध पेंशन देने से इंकार कर दिया, लेकिन एक लाख बेटियों के नाम देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">