हरियाणा में नवनिर्वाचित पंच- सरपंचों की डिग्रीयों की होगी जाँच, फर्जी मिलने पर तुरंत किये जायेंगें बर्खास्त और होगी कार्रवाई
Degrees of newly elected Panch-Sarpanchs will be checked in Haryana, if found fake, they will be dismissed immediately and action will be taken

HARDUM HARYANA NEWS
हरियाणा में पंचायत चुनाव के दो चरणों का शांतिपूर्ण मतदान हो चूका है जबकि तीसरे चरण का चुनाव अभी बाकी है। ऐसे में हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में 18 जिलों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न करवाए गए पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के दौरान चुने गए कुछ नवनिर्वाचित पंचों व सरपंचों के जाली /नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र होने की शिकायतें मिली हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों(पंचायत) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन चार जिलों में अभी पंचायत चुनाव होने बाकी हैं, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार तथा पलवल।
धनपत सिंह ने कहा कि आयोग को प्राप्त शिकायतों की जानकारी शेष सभी 18 जिलों की शिकायतें सम्बन्धित उपायुक्तों को भेज दी हैं। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए हैं कि इनकी जांच ज़िले में कार्यरत किसी आईएएस/ एचसीएस अधिकारी द्वारा करवाई जाए। यदि कोई पंच या सरपंच जाँच उपरांत अयोग्य पाया जाता है तो उसके विरुद्ध हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 की उपधारा (3) के अन्तर्गत कार्रवाई की जाये।
प्रावधान के अनुसार सरपंच या पंच को अयोग्य पाया जाता है तो उन्हें निलंबित या हटाया भी जा सकता है। यह कार्रवाई करने से पहले उपायुक्त द्वारा ऐसे पंचों/सरपंचों को सुनवाई का मौका देना होगा। आयोग द्वारा जारी पत्र में श्री धनपत सिंह ने उपायुक्तों को निर्देश जारी किये हैं कि ऐसे मामलों पर की गयी कार्रवाई से राज्य चुनाव आयोग को भी अवगत करवायें।