logo

बिजली बिल संशोधन कानून के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Electricity employees demonstrated vigorously against the Electricity Bill Amendment Act

DHVBN
DHVBN

बिजली बिल संशोधन कानून के खिलाफ  बिजली कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
बोले, सरकार गुपचुप तरीके से पास करना चाहती है बिल, कामकाज किया ठप


हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा

 ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन, सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व इंजीनियर एसोसिएशन डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन ने बिजली बिल संशोधन कानून लागू करने के विरोध में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि कि केंद्र की मोदी सरकार गुपचुप तरीके से इस बिल को लागू करना चाहती है, जिसे किसी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए आजादी महोत्सव के बहाने आम जनता को भ्रमित कर संसद में इन बिलों को पास करना चाहती है।

सरकार बिजली वितरण प्रणाली को भी निजी हाथों में सौंपने को लेकर बिजली संशोधन बिल-2022 को आज संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। 2 अगस्त को केन्द्रीय उर्जा मंत्री आर के सिंह ने बिजली संशोधन बिल के ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किए हैं और 5 अगस्त को ड्राफ्ट को सभी सांसदों को सरकूलेट कर दिया। मोदी सरकार इतनी जल्दबाजी कर रही है कि 8 अगस्त को इस बिल को संसद में पेश करने जा रही है।

किसान कानूनों की तर्ज पर ही सरकार यह बिल अंदर खाते पास करना चाहती है, ताकि लोगों को इसकी भनक न लगे। अगर यह कानून लागू हो गया तो बिजली निगमों का हाल बीएसएनएल की तरह हो जाएगा। सब्सीडी खत्म हो जाएगी व किसानों व गरीब जनता को भारी भरकम बिल भरने पड़ेंगे।

बिजली संविधान की समवर्ती सूची में है। इसका मतलब है कि बिजली केन्द्र व राज्यों दोनों के अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से कोई विचार-विमर्श करना आवश्यक नहीं समझा। किसान आंदोलन की समाप्ति पर सरकार ने किसान मोर्चा को लिखित आश्वासन दिया था कि वह बिना किसानों से बातचीत किए बिजली संशोधन बिल को संसद में पेश नहीं करेगी।

बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियर की राष्ट्रीय समन्वय समिति को भी आश्वासन दिया था, लेकिन केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सभी के साथ विश्वासघात करते हुए आज इस बिल को संसद में पेश करने जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 मार्च से इस बिजली संशोधन बिल के खिलाफ  संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भी कर्मचारियों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा।

कौन कौन  रहे मौजूद 

इस मौके पर मदनलाल सर्कल सचिव, सतेंद्र मोंगा सर्कल सचिव, अविनाश चंद्र राज्य प्रधान, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, राज मंदिर, एक्सईएन मदन लाल सुखीजा, एक्सईएन जीतराम सिलोरा, एक्सईएन पुष्पेंद्र सिंह, एक्सईएन संदीप मेहता, एक्सईएन वीके चौधरी, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, बाबूलाल सिटी यूनिट प्रधान, लखबीर सिंह सचिव सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram