logo

चोपटा में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Electricity workers demonstrated in Chopta

chopta
chota dhvbn 

हरदम हरियाणा न्यूज चोपटा

 हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह द्वारा बिजली संशोधन बिल-2022 के संसद में रखने व उसे पारित कराए जाने की घोषणा का पुरजोर विरोध करते हुए नाथूसरी सब डिवीजन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया।

जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान छबीला राम ने की व मंच संचालन सचिव राकेश ने किया। बिजली बिल अमेंडमेंट-2022 को लेकर देश के सभी कर्मचारी अधिकारियों में भारी रोष है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश के तमाम कर्मचारी अधिकारी साथियों से एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की है।

a

इस अवसर पर श्याम लाल खोड सचिव सब अर्बन यूनिट सिरसा ने कहा कि बिजली बिल संशोधन 2022 को संसद में रखने से पहले बिजली के उपभोक्ताओं कर्मचारियों व इंजीनियरों से एक बार भी इस बिल पर विचार विमर्श नहीं किया गया।

क

इससे पूर्व में भी बिजली बिल संशोधन एक्ट 2003 बनाने से पहले सभी स्टेकहोल्डर्स व विशेषज्ञों से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2001 पर 2 वर्ष तक विचार-विमर्श किया गया था और सभी के साथ विचार विमर्श व सलाह लेने के पश्चात इस बिल को पारित किया गया था, तब इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 बनाया गया था परंतु आज पता नहीं सरकार किस दबाव में बिना किसी से विचार विमर्श किए व बिना सलाह मशविरा के इस बिल को आनन-फानन में पास कराने पर अमादा है

 जिसका एचएसईबी वर्कर्स यूनियन पुरजोर विरोध करती है और देश के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि इस विषय पर हस्तक्षेप कर इसे संसद में पारित होने से पहले पूरे देश के आम उपभोक्ताओं कर्मचारी इंजीनियर व विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर मंथन करने के पश्चात किसी निर्णय पर पहुंचा जाए। इसके बगैर अगर इस प्रकार का कोई बिल संसद में पारित करवाने के लिए पेश किया तो पूरे देश के कर्मचारी लामबंद होकर बिजली बिल अमेंडमेंट 2022 के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।  

Click to join whatsapp chat click here to check telegram