logo

महिला इंस्पेक्टर ने नहीं की बलात्कार मामले में कार्रवाई, विज ने SP को लगाई फटकार,महिला इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर के निर्देश

Female Inspector did not take action in the rape case, Vij reprimanded the SP, directed the female Inspector to line up

palwal news

पलवल जिले से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि थाना चान्दहट में दर्ज बलात्कार के मामले में महिला थाना पुलिस की एसआई रेखा द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही और इस मामले में आरोपियों को पकड़ा नहीं जा रहा है।

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरियादी की शिकायत पर सुनवाई करते हुए पलवल जिले में दर्ज बलात्कार के मामले में कार्रवाई नहीं करने वाली महिला सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के निर्देश पलवल जिले की एसपी को दिए। कुछ ही घंटों में एसपी पलवल एसपी ने महिला एसआई को लाइन हाजिर करते हुए इसकी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज को दी।

शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा प्रदेशवासियों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था जिसमें पांच हजार से भी ज्यादा फरियादी पहुंचे। सुबह से आरंभ हुआ जनता दरबार देर सांय तक चलता रहा। इसी बीच पलवल जिले से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि थाना चान्दहट में दर्ज बलात्कार के मामले में महिला थाना पुलिस की एसआई रेखा द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही और इस मामले में आरोपियों को पकड़ा नहीं जा रहा है।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में पलवल एसपी को फटकार लगाते हुए मामले सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में महिला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर कुछ ही घंटों में एसपी पलवल ने महिला एसआई को लाईन हाजिर करते हुए इसकी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज को लिखित तौर पर व्हाट्सऐप पर दी।  जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज सख्त अंदाज में दिखे और उन्होंने फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने कई मामलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पूर्व में भेजी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। इतना ही नहीं कई मामलों में मंत्री विज द्वारा एसआईटी का भी गठन किया गया।

गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘‘कोई व्यक्ति अगर सिपाही से दुखी होता है तो वह हैड कांस्टेबल के पास जाता हैं, हैड कांस्टेबल से दुखी होता है तो वह इंस्पेक्टर के पास जाता हैं, इंस्पेक्टर से दुखी होता है तो वह डीएसपी के पास जाता हैं, डीएसपी से दुखी होता है तो वह एएसपी के पास जाता हैं, एएसपी से दुखी होता है तो वह एसपी के पास जाता हैं, आईजी के पास जाता है और फिर वह मेरे पास आता है।

मेरे द्वारा भेजी गई दरखास्त पर भी कोई अधिकारी ढिलाई करेगा तो मैं बख्शूंगा नहीं। क्योंकि इसके बाद वह व्यक्ति कहां जाएं, इसलिए मैंने आदेष भी जारी कर रखें है जो दरखास्त मैं भेजूं उसको डीएसपी से कम का अधिकारी जांच नहीं करेगा। जहां से दरखास्त आई हैं, उस रेंज (जांच क्षेत्र में अर्थात थाना क्षेत्र) में नहीं जाएगी। अगर यह दरखास्त उसी को जाती है तो मैं सख्त कार्यवाही करूंगा। जनता कैंप आयोजित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि जितने भी लोग आएंगे, हम उनको सुनेंगें। अब हमने समय सीमा तय कर दी है, जो दोपहर एक बजे तक अंदर आ जाएंगें, उनको सुनेंगे, फिर चाहे सारी रात लगे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram