logo

आदमपुर उपचुनाव में पूर्व सरपंच के बेटे व भतीजे ने वकील से की मारपीट, हालात बने तनावपूर्ण

Former sarpanch's son and nephew beat up lawyer in Adampur by-election, situation became tense

ADAMPUR UPCHUNAV

हिसार जिले की आदमपुर सीट पर मतदान जारी है। मतदान के बीच आदमपुर में हिंसा की खबर सामने आयी है। दरअसल, वोटिंग के बीच आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर झड़प हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे संजय दानी व उसके भतीजे ने मारपीट की।

HARDUM HARYANA NEWS

हिसार जिले की आदमपुर सीट पर मतदान जारी है। मतदान के बीच आदमपुर में हिंसा की खबर सामने आयी है। दरअसल, वोटिंग के बीच आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर झड़प हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे संजय दानी व उसके भतीजे ने मारपीट की।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीँ झगडे की सूचना मिलने पर हिसार के एसपी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एडवोकेट राकेश को आदमपुर थाना में जाकर शिकायत देने के लिए कहा। जिस पर सभी सहमत होकर चले गए।

 

हालांकि अब दिन चढ़ने के साथ वोटिंग की रफ्तार धीमी हुई। पोलिंग बूथों पर ज्यादा मतदाता नजर नहीं आ रहे हैं।

आदमपुर क्षेत्र में 30 से अधिक अति संवेदनशील केंद्र हैं जंहा झड़प की आशंका जताई गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">