logo

गब्बर ने कर दी पूरी की पूरी पुलिस चौकी निलंबित,अनिल विज का एक्शन मोड

Gabbar completed the entire police post suspended, Anil Vij's action mode

whatsapp chat click here to check telegram
ANIL
अनिल विज एक्शन मोड 

हरदम हरियाणा न्यूज रोहतक

 रोहतक। परिवेदना समिति में गृहमंत्री अनिल विज को आया गुस्सा 

मई माह में सुखपुरा पुलिस चौकी में तैनात पूरे पुलिस स्टाफ को सस्पैंड करने के दिए आदेश

शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज ना करने के आरोप पर सुनाया फैंसला

हनुमान कालोनी के रहने वाले एक वकील ने लगाए थे पुलिस चौकी के कर्मचारियों पर शराब पीने व शिकायत पर कार्यवाही ना करने के आरोप

स्टेट क्राइम ब्रान्च को सौंपी जांच, 

वकील के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का हुआ था पुलिस में मामला दर्ज

चौकी इंचार्ज ने भी दी अनिल विज के सामने सफाई

विस्तार 

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्थानीय सुखपुरा चौक निवासी की शिकायत पर FIR दर्ज करने में देरी करने के मामले में पुलिस चौकी के तत्कालीन सभी कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिये। उन्होंने इस मामले की राज्य अपराध शाखा से जांच करवाने तथा मामले को पुलिस शिकायत प्राधिकरण को रैफर करने को कहा। 

 

गृह मंत्री अनिल विज आज स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 25 शिकायतें एजेंडे में शामिल की गई थी, जिनमें से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ज्यादातर मामलो का निपटारा करने के आदेश दिये तथा अन्य शिकायतों की जांच के लिए समितियां गठित करने के AADESH  दिये।