हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का डाटा होगा ऑनलाइन, ऐसे होगा काम जानें
Haryana government's big decision, now the data of all Anganwadi centers in the state will be online, know how it will work

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री गुरुवार को चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 साल तक बच्चों, उन केंद्रों को संचालित करने वाले वर्कर्स तथा वहां काम करने वाली हेल्पर्स की उपस्थिति भी प्रतिदिन ऑनलाइन लगेगी।
उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर्स को यथाशीघ्र मोबाइल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि वे अपने केंद्र के डाटा को अपडेट रख सकें। उक्त सभी का डाटा परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे बच्चों को समय पर न्यूट्रिशन देने, टीकाकरण करने और पौष्टिक आहार देने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि डाटा अपडेट होने से केंद्र व राज्य सरकार की बच्चों के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के ‘बाल संवर्धन मॉड्यूल’ के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।