logo

दाेस्‍त की मदद करना पड़ा महंगा,चीफ जस्टिस बन कर DHBVN एमडी को दिया आदेश, हैरान करने वाला मामला

Helping friend was costly, order given to DHBVN MD by becoming Chief Justice, shocking case

whatsapp chat click here to check telegram
DHBVN चीफ जस्टिस

हरदम हरियाणा न्यूज हिसार 

चीफ जस्टिस बन कर DHBVN एमडी को दिया आदेश, दाेस्‍त की मदद करना पड़ा महंगा, हैरान करने वाला मामला

 हिसार में  एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के एक बर्खास्‍त कर्मचारी की फिर से बहाल कराने के लिए उसके दोस्‍त ने खुद को हाई कोर्ट का पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बन कर फोन कर दिया।

उसने पास्‍को एक्‍ट में सजायाफ्ताव बर्खास्‍त कर्मचारी को बहाल करने के लिए डीएचबीवीएन (DHBVN) के एमडी को फोन कर आदेश दिया। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है।