logo

ब्लॉक समिति इलेक्शन में हुड्डा ने सबसे बड़ी जीत हासिल कर पूरे हरियाणा में बनाया रिकॉर्ड

Hooda made a record in Haryana by winning the biggest victory in the block committee elections.

whatsapp chat click here to check telegram
SUBHASH HUDDA
हरियाणा में पंचायती चुनाव संपन्न हो चुके हैं। हरियाणा के सभी जिलों में पंच,सरपंच,ब्लॉक समिति सदस्य और जिला  परिषद के विजेताओं के नाम सबके समक्ष आ चुके हैं। ऐसे में सिरसा के गांव ....

HARDUM HARYANA NEWS

चोपटा/सिरसा 
हरियाणा में पंचायती चुनाव संपन्न हो चुके हैं। हरियाणा के सभी जिलों में पंच,सरपंच,ब्लॉक समिति सदस्य और जिला  परिषद के विजेताओं के नाम सबके समक्ष आ चुके हैं। ऐसे में सिरसा के गांव गुडिया खेड़ा से वार्ड नम्बर 4 से प्रतिनिधि सुभाष हुडा ने सिरसा जिला में सबसे बड़ी जीत हासिल कर रिकॉर्ड मनाया है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष हुडा को गांव गुड़िया खेड़ा व बरूवाली 2 से 2842 वोट हासिल हुए थे। वंही इनके समक्ष खड़े प्रत्याशी पृथ्वी पूनिया को 662 वोट प्राप्त हुए है।

इसके साथ ही विजेता प्रतिनिधि सुभाष हुड्डा ने 2180 वोटों से जीत हासिल कर हरियाणा प्रदेश में सबसे बड़ी मिसाल कायम की है, जिसको लेकर गांव गुडिया खेड़ा में खुशी का माहौल बना हुआ है। सुभाष हुडा के निवास स्थान पर ग्रामीणों का आशीर्वाद व शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा हुआ है।