logo

चौटाला- उपमुख्यमंत्री के गांव की गलियों का ये हाल है तो आम गांव का हाल कैसा होगा, पंचायत अधिकारी का करेंगे घेराव

Chautala- If this is the condition of the streets of the Deputy Chief Minister's village, then how will the condition of the common village, the Panchayat officer will be surrounded
चौटाला
चौटाला खबर
हरदम हरियाणा न्यूज
चौटाला गांव के मुख्य मार्गों का हाल, पंचायत सचिव, उपखंड अधिकारी को शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान
15 सितंबर के बाद करेंगे पंचायत विकास अधिकारी का घेराव-राकेश फगोडि़या
डबवाली के महा ग्राम चौटाला की गलियों से गुजर ना भी दुश्वार हो गया है। चौटाला निवासी अखिल भारतीय किसान सभा के नेता राकेश फगोडि़या ने बताया कि वार्ड नंबर 18 व 19 के ग्रामीण अनेक बार पंचायत सेक्रेटरी को शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत करने के बावजूद कभी भी ध्यान नहीं दिया गया है। फगोडि़या ने कहा कि वैसे तो गांव के मुख्य मार्गों का भी यही हाल है लेकिन हरिराम मंदिर के नजदीक की गलियों के मुद्दे को विशेष रूप से इसलिए उठाया जा रहा है कि विगत 4 वर्षों से यहां सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है और हरिराम मंदिर की भूमि में स्कूल के साथ-साथ कोचिंग संस्थान का भी संचालन होता है इसके साथ-साथ यहां नजदीक 2 सरकारी स्कूल और डीआर मेमोरियल स्कूल के बच्चों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे बुजुर्ग इस चिकड़ में गिर चुके हैं बुजुर्गों को चोटें भी आई है उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए विगत शनिवार 10 सितंबर को उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर अवगत करवाया था तो उन्होंने कहा कि तुरंत बीडीपीओ को बोल रहा हूं और सोमवार को इन मार्गों को साफ करवा दिया जाएगा लेकिन आज मंगलवार तक बीडीपीओ कार्यालय ने कोई संपर्क नहीं किया है। सफाई व्यवस्था ठप होने के साथ-साथ निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है नालियां पूरी तरह चौक हो चुकी है। अनेक जगह पुलिया टूट चुकी है। स्थानीय लोग शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं इसलिए अगर 15 सितंबर तक कोई स्थाई समाधान समाधान नहीं हुआ तो निश्चित रूप से 16 सितंबर को वार्ड नंबर 18, 19 के सैकड़ों लोग बीडीपीओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे। डबवाली में अधिकारियों की असंवेदनशीलता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*राकेश फगोडि़या- 8222063881*
*सुभाष सुथार-9050548534*
*रमेश सुथार-9541492444*
*बबलू पारीक (वार्ड 14 पंच)-7777048534* 
*सीताराम छिंपा-9896226595*
*प्रह्लाद लोहमरोड़-9729193222*
*श्रवण कुमार (विद्यालय प्रबंधक)-9992215972*
*विजय पाल (प्रधानाध्यापक) -9729183538*​​​​​​
Click to join whatsapp chat click here to check telegram