logo

सागर हत्याकांड में सुशील कुमार पर फिर नेगेटिव भूमिका में, परिजनों को धमाकाकर समझौते के लिए प्रेशर डालने के आरोप

In the Sagar murder case, Sushil Kumar again in a negative role, accused of pressurizing the family for a settlement by blasting them

सुशील
सागर हत्याकांड  सुशील कुमार

हरदम हरियाणा न्यूज रोहतक

अखिल भारतीय धनखड़ खाप की पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड को लेकर हुई पंचायत में बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

आज रोहतक जिले के गांव बखेता में अखिल भारतीय धनखड़ खाप की 104 गांव की पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के गांवों से मुख्य प्रतिनिधि पहुंचे। जिसका मुख्य मुद्दा पहलवान सागर धनखड़ हत्यकांड रहा, जिसमें मुख्य आरोपी पहलवान सुशील कुमार है।

विदित रहे कि सुशील कुमार और उसके साथियों द्वारा 5 मई 2021 को सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

पंचायत में आरोप लगाया कि  सुशील कुमार के द्वारा सागर धनखड़ के परिवार पर रिश्तेदारों व अन्य माध्यम से फैसले का दबाव बनाया जा रहा है तथा सागर का भाई जो ऑस्ट्रेलिया रहता है उसको भी फोन के माध्यम से दबाव डाला जा रहा है कि अपने परिवार को फैसले के लिए मनाओ वरना तुम्हें भी यहीं वापिस आना है।

पंचायत ने मांग की कि जो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो तथा मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में डालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पंचायत ने फैसला किया की पूरी धनखड़ खाप इस मामले में परिवार के साथ है

और जो फैसले का दबाव डाला जा रहा है वह बर्दाश्त नहीं होगा। वरना खाप कड़ा फैसला लेने के लिए बाध्य होगी।

पंचायत की अध्यक्षता खाप प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने की। इस दौरान मुख्य रुप से रिटायर्ड हेडमास्टर रणबीर सिंह धनखड़, जितेंद्र धनखड़, पूर्व सरपंच चांद, कृष्ण सरपंच बखेता, बबलू सरपंच, नीटू धनखड़, अनिल धनखड़ व विभिन्न राज्यों से आये खाप सदस्य मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram