जींद / पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले, हरियाणा में चल रही घोटाले की सरकार
Jind / Former CM Bhupinder Singh Hooda targeted the BJP, said, the government of scam going on in Haryana

hudda
हरदम हरियाणा न्यूज जींद
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले, हरियाणा में चल रही घोटाले की सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में घोटालों की सरकार चल रही है। अब तो सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं। एक घोटाले के सभी आरोपितों जांच करने से भी मना कर दिया है।
उन पर कोई कार्रवाई करने से भी मना कर दिया है। इससे साबित है कि हरियाणा सरकार की शह में ही घोटाले किए जा रहे हैं और हरियाणा में सभी घोटाले बाजों का राज है। हुड्डा कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल की मां के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे।