logo

जींद जींद में दीवार गिरने से महिला दबी, मौत, पशुओं को पानी पिलाने गई थी तालाब पर

Jind / Jind: Woman buried due to wall collapse, died, went to the pond to feed the animals

whatsapp chat click here to check telegram
a
जींद न्यूज 

हरदम हरियाणा न्यूज जींद

 जींद में दीवार गिरने से महिला दबी, मौत, पशुओं को पानी पिलाने गई थी तालाब पर


 गांव रधाना में पशुओं को तालाब पर पानी पिलाने गई एक महिला के ऊपर दीवार गिरने से मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला घायल हो गई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।


गांव रधाना निवासी शमशेर की 34 वर्षीय पत्नी नीलम शुक्रवार देर शाम को पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब में गई हुई थी।

जहां पर भैंस पानी के अंदर चली गई और नीलम धूप से बचने के लिए तालाब के पास ही बनी दीवार के नीचे बैठ गई।