logo

लायंस क्लब एक्टिव ने कुष्ठ आश्रम में चलाया पौधारोपण अभियान

Lions Club Active launched plantation drive in Leprosy Ashram

PODHA
TREE PLANTED

लायंस क्लब एक्टिव ने कुष्ठ आश्रम में चलाया पौधारोपण अभियान


सिरसा। लायंस क्लब सिरसा एक्टिव की ओर से कुष्ठ आश्रम में पौधारोपण अभियान चलाया गया।

क्लब के प्रधान जोगिंद्र बब्बर ने बताया कि पौधे वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत हैं। कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुई स्थिति व ग्लोबल वार्मिंग की गंभीर होती समस्या ने लोगों को पौधों के महत्व का अहसास भी भली भांति करवा दिया है।

FF

इसलिए आमजन अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। क्लब चेयरमैन चरित्र नारंग ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्तमान हालात में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। समय की नजाकत को देखते हुए आमजन को पौधारोपण के लिए बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए और इस महायज्ञ में अपनी सहयोग रूपी आहूति अवश्य डालनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे न केवल हमें छाया व हरियाली प्रदान करते हैं, बल्कि कई औषधियां भी प्रदान करते हैं, जिनसे अनेक घातक बिमारियां भी जड़ से खत्म हो जाती हैं।

PP

इस मौके पर सचिव पवन गुप्ता, कैशियर अर्पित गुप्ता, क्लब चेयरमैन चरित्र नारंग, राजेश नरूला, नरेश गुप्ता, सुशील लोहिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram