logo

मोदी जी कल हरियाणा मे एशिया के सबसे बड़े अस्पताल के उद्घाटन मे एक बुजुर्ग महिला के आगे नतमस्तक हुए,क्या आपको पता है वो महिला कौन थी,जानिए

Modi ji bowed before an elderly woman yesterday at the inauguration of Asia's largest hospital in Haryana, do you know who that woman was, know

मोदी
बुजुर्ग महिला के आगे नतमस्तक हुए मोदी 

कल हरियाणा के फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान मोदी जी जिस बुजुर्ग महिला के सामने नतमस्तक होकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे

आपको जानना चाहिए वह महान हस्ती कौन है !

मोदी को जानना और समझना हमारे आप के बस की बात नहीं है, ये इंसान किस-किस को साथ लेकर इस देश के अंदर क्या क्या करवा रहा है... थोड़ा बहुत सबको जरूर जानना चाहिए !!

जिस महिला के सामने मोदी जी नतमस्तक हो रहे थे वह महिला केरल की महान आध्यात्मिक गुरु माता_अमृतानंदमयीजी है। केरल में ईसाई मिशनरीज के हिंदुओं क कन्वर्ट करने के षडयंत्रो को अकेली टक्कर दे रही है।

केरल के कोल्लम जिले में इनका बहुत बड़ा मठ है और इसके साथ-साथ पूरे केरल में हजारों अस्पताल, यूनिवर्सिटीज ओर स्कूल है ।

क्योंकि केरल का ईसाई मिशनरीज का हिन्दुओ को कन्वर्ट करने का सबसे पहला तरीका उन्हें अपने अस्पताल और स्कूलों में भर्ती कराकर उनका मन जीतकर शुरू होता है।

अब इनका प्रभाव दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत और विदेशों तक में बढ़ता जा रहा है जो हिंदुत्व के विकास में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है।

💥आज जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है उसकी 6000 करोड़ की पूरी लागत माता अमृतानंदमई जी के मठ ने वहन की है।

कितनी खुशी की बात है कि मोदी जी ऐसे सभी कर्मठ महान हिंदू प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनके माध्यम से समाज तक लाभ पहुंचा रहे हैं साथ में हिंदुत्व को भी मजबूत कर रहे हैं।

हमने सिर्फ एक नेता को प्रधानमंत्री नहीं बनाया है बल्कि एक आध्यात्मिक राष्ट्रपुरुष को अपने देश की बागडोर सौंपी है,  जो अपने हर कार्य के जरिए हमें अपनी रणनीति तय करने का संदेश दे रहा है, भरोसा बनाए रखिए और अपने कर्तव्य पर भी ध्यान दीजिए।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram