logo

कोरोना से खतरनाक बताया जा रहा है मंकीपॉक्स,अनिल विज का सुनिए क्या है कहना

Corona is being told dangerous than Monkeypox, listen what Anil Vij has to say

MONKYPOAS
मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स के लिए हरियाणा सरकार की पूरी तरह से तैयारी, हरियाणा में अभी कोई केस नहीं आया-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी का डर भारत मे सताने लगा है,मंकीपॉक्स के लिए हमारे डॉक्टर की टीम पूरी तरह तैयार है सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां  उपलब्ध-अनिल विज

यह बताते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंकीपॉक्स के लिए हमारी पूरी तैयारी है और हरियाणा में अभी कोई इसका केस नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स के लिए हमारे डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं और सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है।

श्री विज आज यहां पंचकूला में डीएनबी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से रूबरू होकर ये जानकारी दे रहे थे।

सोनिया गांधी ईडी के प्रश्नों का उत्तर दें-विज

राहुल गांधी को गिरफ्तार कीये जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अगर सोनिया गांधी सच्ची है तो यह तमाशा करने की क्या जरीरत है। अगर सच्ची है तो ईडी के प्रश्नों का जबाव दे। श्री विज ने कहा कि आज यह कह रहे हैं कि हम सत्याग्रह कर रहे हैं, सत्याग्रह का नाम तो महात्मा गांधी ने दिया था और महात्मा गांधी ने कभी किसी चोरी व ठगी के लिए सत्याग्रह नहीं किया।

कानून से ऊपर कोई नहीं-विज

फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन दिनेश अदलक्खा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच विजिलेंस कर रही है और जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय जो जो विभिन्न भर्तियों को हाईकोर्ट रद्द कर चुका है-विज

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भर्तियों के बारे में दिए गए बयान के संबद्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय की  गई विभिन्न भर्तियों को हाईकोर्ट रद्द कर चुका है हमारी कोई भर्ती अभी तक रद नहीं हुई है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram