logo

हरियाणा में जल्द ही बनने शुरू होंगें नए BPL राशन कार्ड, किन लोगों का बनेगा राशन कार्ड,क्या हैं शर्तें, देखिये पूरी जानकारी

New BPL ration cards will start being made soon in Haryana, for whom ration cards will be made, what are the conditions, see full details

BPL RATION CARD

काफी समय से हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनायेकाफी समय से हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी। जा रहे थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए  फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।

HARDUM HARYANA NEWS

काफी समय से हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।

इस के संबंध में CMO HARYANA द्वारा 9 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी गई है। ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए PPP PORTAL पर CAMP LOGIN का ऑप्शन दे दिया है।

इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़ कर अन्य गलतियों को सही व अपडेट किया जाएगा।


 

शर्तें

  • हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।

  • कच्चा मकान है या पक्का मकान?

  • बाइक कार कोई वाहन है या नही?

  • गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?

  • परिवार की सालाना आय , सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।

डॉक्युमेंट्स की सूची :

  • परिवार की फोटो

  • परिवार पहचान पत्र

  • कास्ट सर्टिफिकेट

  • रेजिडेंस सर्टफिकेट

  • बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।

  • पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)

हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा।

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।

बीपीएल स्टेटस कैसे चैक करें?

  • सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें

  • मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक Application स्टेटस पर जाएं।

  • परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram