logo

अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरियाणा आने के लिए मिलेगी रोडवेज बसों की सुविधा, कैसे करें टिकट बुक,क्या होगी टाइमिंग

Now the facility of roadways buses will be available from New Delhi railway station to Haryana, how to book tickets, what will be the timing

HARYANA ROADWAYS
दिल्ली आने-जाने वाले हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो भी यात्री दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरियाणा के किसी भी जिले में जाना चाहते हैं उन्हें अब रेलवेज स्टेशन से ही बस की सुविधा मिलेगी।

HARDUM HARYANA NEWS

दिल्ली आने-जाने वाले हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो भी यात्री दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरियाणा के किसी भी जिले में जाना चाहते हैं उन्हें अब रेलवेज स्टेशन से ही बस की सुविधा मिलेगी। दिल्ली से हरियाणा आने के लिए अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी यात्रियों को बस सुविधा मिलेगी।

हरियाणा रोडवेज प्रदेश के सात जिलों के लिए बस सुविधा शुरू करने को अनुमति दे दी है। इन सभी बसों के चलने की समय सारिणी भी तय कर दी गई है। इन बसों में सफर करने के लिए केवल ऑन लाइन टिकट बुक कराने होंगे।

 दिल्ली सरकार की अनुमति के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अंबाला कैंट, भिवानी, कैथल, पलवल, नारनौल, पंचकूला और सिरसा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें चलेंगी। बस टिकट भी सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। दिल्ली से चलने वाली यह बसें अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद ही रुकेंगी। रास्ते में इनका किसी तरह का कोई स्टॉप नहीं होगा।

दिल्ली से समय- सारिणी

  • दिल्ली से पलवल: सुबह 9:30 बजे
  • दिल्ली से नारनौल: सुबह 9:30 बजे
  • दिल्ली से भिवानी: सुबह 9 बजे
  • दिल्ली से सिरसा: सुबह 9 बजे
  • दिल्ली से कैथल: सुबह 9 बजे
  • दिल्ली से अंबाला कैंट: सुबह 9: 30 बजे
  • दिल्ली से पंचकूला: सुबह 9:45 बजे

कैसे करें टिकट की बुकिंग

जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों के अनुसार इन बसों ने यात्रा करने के लिए ऑन लाइन टिकट बुक कराना होगा। इसके लिए यात्री बस को ऑन लाइन (बुक) ईबुकिंग.एचआरट्रांसपोर्ट.जीओवीटी.इन पर लॉग इन करके बुकिंग कराई जा सकती है। इसका प्रिंट लेकर यात्री बस में सफर कर सकता है। यात्री को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। यदि यात्री समय पर नहीं आएगा तो गाड़ी निकल जाएगी।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram