logo

पुलिस ने मतगणना केंद्र के बाहर DJ बजाने से रोका, छिड़ गया विवाद, समर्थकों और पुलिस के बीच लम्बे समय तक चली तनातनी

Police stopped DJ from playing outside the counting center, controversy broke out, long tussle between supporters and police

whatsapp chat click here to check telegram
KAITHAL NEWS
हरियाणा में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में विजयी प्रत्याशी की ख़ुशी मनाते हुए हरियाणा के जिले में तब विवाद छिड़ गया जब पुलिसकर्मियों ने डीजे बजाने से रोक दिया।

HARDUM HARYANA NEWS

कैथल

हरियाणा में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में विजयी प्रत्याशी की ख़ुशी मनाते हुए हरियाणा के जिले में तब विवाद छिड़ गया जब पुलिसकर्मियों ने डीजे बजाने से रोक दिया।

हरियाणा के कैथल के अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर जब एक उम्मीदवार के जीतने के बाद उसके समर्थक बीच सड़क पर डीजे बजाने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। कई बार प्रत्याशी समर्थकों की डीजे बंद कराने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ कहासुनी हुई।

आपको बता दें कि इस दौरान यह रास्ता पूरी तरह से जाम हो चुका था। पुलिस कर्मचारियों से लोगों को हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई भी समर्थक सड़क से नहीं हटा। समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत की खुशी में सड़क पर ही आतिशबाजी कर खुशी मनाने लगे।


प्रत्याशी समर्थकों ने रंग गुलाल उड़ाकर व लड्डू बांटकर खुशी मनाई। वहीं राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को पुलिसकर्मियों ने जश्र मना रहे लोगों को आगे से हटाया। इसके बाद ही राहगीरों को निकलने का रास्ता मिला। कुछ समय बाद समर्थक अपना डीजे ले गए और पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।