उचाना में लगे पोस्टर- हरियाणा के डिप्टी CM और हिसार MP लापता,ढूंढने वाले को दिया जायेगा उचित इनाम
Posters in Uchana – Haryana Deputy CM and Hisar MP missing, suitable reward will be given to the finder

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह गुमशुदा हो गए हैं। उनकी गुमशुदा के पोस्टर उचाना तहसील में लगाए गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे। ये कहना है संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं और ग्रामीणों का।
HARDUM HARYANA NEWS
हिसार
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह गुमशुदा हो गए हैं। उनकी गुमशुदा के पोस्टर उचाना तहसील में लगाए गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे। ये कहना है संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं और ग्रामीणों का।
उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के गुमशुदा होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। पोस्टर में यह भी लिखा हुआ है कि इन्हें ढूंढने वालों को उचित इनाम भी दिया जायेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके से चुनाव लड़ा। उचाना हिसार के लोकसभा क्षेत्र में आता है। साथ ही साथ बृजेंद्र सिंह का पैतृक गांव भी उचाना में ही है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि उचाना में पिछले कई दिनों से ग्रामीणों का समस्याओं को लेकर धरना चल रहा है। ऐसे में ग्रामीणों की सुनवाई करने न तो डिप्टी सीएम आए और न ही लोकसभा सांसद। इससे नाराज ग्रामीणों ने दोनों के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए।
संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी आजाद पालवा ने कहा कि हमने बसों और तहसील में कई जगह पोस्टर लगाए हैं। कल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीणों द्वारा यह धरना प्रदर्शन पिछले 21 दिनों से लगातार जारी है। जनसमस्याओं को लेकर यह धरना प्रदर्शन उचाना मंडल कार्यालय में ग्रामीण कर रहे हैं। अस्पताल में सुविधाएं, स्टेडियम, वाटर सप्लाई और स्कूलों में स्टाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। लोगों के आरोप है कि तीन साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवाए गए।