logo

जलभराव से प्रभावित भूमि में जमा पानी को शीघ्र निकालें : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

Quickly remove the water accumulated in the land affected by waterlogging: Deputy Commissioner Partha Gupta

Deputy Commissioner Parth Gupta

उपायुक्त मंगलवार को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल द्वारा वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ बैठक उपरांत संबंधित अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित खेतों से पानी निकासी को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा, 6 दिसम्बर।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जलभराव से प्रभावित खेतों में जमा पानी को जल्द से जल्द निकाला जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके लिए कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव से संबंधित समस्याओं का समाधान करें।

उपायुक्त मंगलवार को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल द्वारा वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ बैठक उपरांत संबंधित अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित खेतों से पानी निकासी को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे।

कृषि मंत्री ने वीसी के माध्यम से बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश की जलभराव से प्रभावित भूमि से जमा पानी को शीघ्र ही निकाला जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भी स्थाई समाधान किया जाए। जलभराव वाली भूमि को कृषि योग्य बनाकर किसानों को खुशहाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार हर कदम किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभावित प्रयास किया जाएगा ।

वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन खेतों में जलभराव की समस्या है, उसका तुरंत समाधान किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारी दौरान जलभराव वाले एरिया को चैक करें और किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन में खडे पानी को निकालकर उसको बिजाई योग्य बनाया जाए। ताकि किसान अपनी फसल की बिजाई कर सकें। बैठक में अधीक्षक अभियंता आत्मा राम भांभू, कार्यकारी अभियंता मंदीप सिहाग, कृषि उपनिदेशक डा. बाबू लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Click to join whatsapp chat click here to check telegram