logo

CM फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन डिपो पर हुई छापेमारी,मिली कई अनियमितताएं

Raid on ration depot by CM Flying and Food and Supplies Department, many irregularities found

whatsapp chat click here to check telegram
HARYANA SARKAR LOGO
CM फ्लाइंग ने वीरवार को हिसार स्थित महाबीर कॉलोनी के एक राशन डिपो पर छापेमारी की। टीम को राशन डिपो संचालक द्वारा राशन वितरण में लगातार अनियमितताएं बरतने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान जांच टीम को डिपो पर ज्यादा राशन मिला

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

हिसार ।
CM फ्लाइंग ने वीरवार को हिसार स्थित महाबीर कॉलोनी के एक राशन डिपो पर छापेमारी की। टीम को राशन डिपो संचालक द्वारा राशन वितरण में लगातार अनियमितताएं बरतने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान जांच टीम को डिपो पर ज्यादा राशन मिला। इस संबंध में डिपो संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सी.एम. फ्लाइंग की टीम के सब इंस्पैक्टर बजरंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार की संयुक्त टीम ने महाबीर कॉलोनी में चल रहे राशन डिपो का निरीक्षण किया। डिपोधारक के परिजनों की मौजूदगी में राशन स्टॉक की जांच की गई। 

निरीक्षण के दौरान डिपो पर 36 क्विंटल 21 किलो गेंहू, 47 क्विंटल गेहूं का आटा व 1 क्विंटल 37 किलो ग्राम चीनी मिली तथा 13 किलो ग्राम आटा स्टॉक में ज्यादा पाया गया। 


राशन की आपूर्ति डिपो पर कई दिन पहले आने के बावजूद महीने के अंत तक राशन का वितरण नहीं किया गया।  इसके अतिरिक्त डिपो पर लगे स्टॉक बोर्ड में राशन का विवरण नहीं मिला। 

फ़िलहाल निरीक्षण रिपोर्ट जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भेजी गई है। इस संबंध में डिपोधारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा तथा जवाब मिलने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।