logo

रणजीत सिंह टक्कर ने राष्ट्रीय युवा अमृत महोत्सव में समाजसेवा व पौधारोपण का दिया संदेश

Ranjit Singh Takkar gave the message of social service and plantation in the National Youth Amrit Festival

whatsapp chat click here to check telegram
टक्कर
रंजीत टक्कर सोशल वर्कर 

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा

देश में पौधारोपण करने व समाजसेवी कार्य के प्रति जागरूक करने वाले राष्ट्रीय समाजसेवी  रणजीत सिंह ने देश विश्व में आपसी शांति प्रेम सहयोग के लिए व देश हित में कुर्बान होने वाले शहीदों व  अपने माता-पिता सन्त कौर गोपाल सिंह टक्कर की स्मृति में चलाए जा रहे रंजीत ऑल इंडिया सोशल वक्र्स अवेयरनेस कैंपेन के तहत महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्नेहालय के राष्ट्रीय युवा अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के कई राज्यों के शिविरार्थियों ने भाग लिया।

आयोजन में योगदान व पौधारोपण के साथ सामजसेवा देशसेवा प्रेरक गीतों, नारों, सर्वधर्म प्रार्थना, स्वच्छता अभियान, रेडियो नगर 90.4 एफ एम के माध्यम से युवाओं को शांति, एकता, मानवता, देश, समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत पुणे में एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी व एमआईटी ए डी टी यूनिवर्सिटी व पुणे के विद्यार्थी सहायक सीमिति होस्टल में पौधारोपण किया व इश्तिहार के माध्य्म से विश्व, देश की शांति,  मानवता के लिए देश सेवा व समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई के दादर स्थित डेकोर गुरू जी उद्यान में, यूनिवर्सिटी ऑफ  मुम्बई के लॉ डिपार्टमेंट कलीना में, फोर्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ  मुम्बई में, भारतीय विद्या भवन कॉलेज में एन एस एस के वॉलंटियर्स के साथ पौधारोपण व समाजसेवा में योगदान के लिए प्रेरित किया।

उपरोक्त स्थानों पर रणजीत सिंह को सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त स्नेहालय में स्कूल बच्चों के साथ पौधारोपण व बच्चों को शिक्षा, स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया व पुणे यूनिवर्सिटी मेंपौधारोपण किया।

सिरसा में भी रणजीत सिंह को लायंस क्लब इंटरनैशनल, पंजुआना यूथ क्लब, यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा द्वारा हाल ही में सम्मानित किया गया है।