logo

पहचान पत्र के वेरिफिकेशन के जरिए बनाये जायेंगें राशन कार्ड, राशन कार्ड बनाने की फीस भी होगी समाप्त

Ration cards will be made through the verification of identity cards, the fee for making ration cards will also be abolished

whatsapp chat click here to check telegram
RATION CARD

एक लाख 80 हजार रुपए की सालाना आय से नीचे के परिवारों को PPP के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी में शामिल किया जाएगा.....

HARDUM HARYANA NEWS

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है।

 

 

प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र के वेरिफिकेशन के जरिए राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। राशन कार्ड बनाने में लगने वाली 20 फीस को भी समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को चार रंगों के अलग-अलग राशन कार्डों से मुक्ति दिलाई जाएगी।

एक लाख 80 हजार रुपए की सालाना आय से नीचे के परिवारों को PPP के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी में शामिल किया जाएगा

और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से लाभार्थी को राशन की सुविधा मिलेगी।