logo

जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान पदों के चुनाव हेतु शेड्यूल हुआ जारी

Schedule released for the election of the head and deputy head posts of Zilla Parishad and Panchayat Samiti

whatsapp chat click here to check telegram
JILA PARISHAD AND BLOCK SAMITI ELECTION DATE ANNOUNCED

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद सिरसा तथा जिला के सभी खंडों की पंचायत समितियों के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया गया है।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा, 16 दिसंबर।

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद सिरसा तथा जिला के सभी खंडों की पंचायत समितियों के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद सिरसा के प्रधान व उप प्रधान का चुनाव 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगा।

इसी प्रकार पंचायत समिति बड़ागुढा में प्रधान व उप प्रधान का चुनाव 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में, पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम सिरसा की अध्यक्षता में होगा।

इसके अलावा पंचायत समिति औढां के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में,

 पंचायत समिति रानियां के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम ऐलनाबाद की अध्यक्षता में,

पंचायत समिति सिरसा के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम सिरसा की अध्यक्षता में,

पंचायत समिति डबवाली के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 27 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम डबवाली की अध्यक्षता में

तथा पंचायत समिति ऐलनाबाद के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 27 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम ऐलनाबाद की अध्यक्षता में होगा।