सिरसा Roadways GM की बड़ी कार्यवाही,5 कडंक्टर सस्पेंड,23 के खिलाफ कार्रवाई के आर्डर...
Sirsa Roadways GM's big action, 5 conductor suspended, orders for action against 23...

Sirsa GM की बड़ी कार्रवाई
सिरसा रोडवेज जीएम की बड़ी कार्रवाई ।
- 5 कंडक्टरों को किया सस्पेंड,23 अन्य कंडक्टरों के खिलाफ विभागीय जांच के जारी किए आदेश।
- Whtsapp ग्रुप बना कर विभाग को लगा रहे थे चूना।
- विभाग द्वारा की जाने वाली चैकिंग की सूचना पहले ही ग्रुप मे कर देते थे वायरल।
- 'भाई भाई' और 'कोविड' के नाम से चलते थे दो ग्रुप।
- हिसार और फतेहाबाद के भी कई कंडक्टर इसमें थे शामिल।
- अन्य डिपो के GM को भेजी जाएगी कॉपी,ताकि वह कर सके उन पर विभागीय कार्रवाई।।