logo

हरियाणा पंचायत चुनावों का बज गया बिगुल,जाने कौन सी तारिख निकली

The bugle of Haryana Panchayat elections sounded, know which date came out

whatsapp chat click here to check telegram
PANCHAYAT ELECTION
हरियाणा में पंचायत चुनावों का लोगों को था बेसब्री से इंतजार। अब उन भावी सरपंचों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिलेगी क्योंकि हरियाणा में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है।
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी कर चुके राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें वह चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गयी हैं । चूंकि तीन नवंबर को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि पांच और छह नवंबर को सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी।
हरियाणा में पंचायत चुनावों का लोगों को था बेसब्री से इंतजार। अब उन भावी सरपंचों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिलेगी क्योंकि हरियाणा में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है।

 सबसे पहले और सबसे सटीक सही खबर हम आपको बताएंगे। हरियाणा पंचायत चुनावों की हर दिन की हर खबर की अपडेट के लिए हमारे इस वेबसाइट को आप नोटिफिकेशन ऑन करें ताकि आपके पास हर खबर सबसे पहले पहुंचे।

अब जानिए पूरी खबर हरियाणा पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर
पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होगे चुनाव,

सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होगे चुनाव

आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी,

14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन,

20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी  छँटनी,

21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते नॉमिनेशन।