logo

जलभराव की फसल की होगी गिरदावरी, 15000 प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा, उपमुख्यमंत्री ने आधी रात दिए निर्देश

Waterlogged crop will be girdawari, 15000 per acre will be compensated, Deputy Chief Minister gave instructions at midnight
दुष्यंत
जलभराव फसल मौसम बरसात 
हरदम हरियाणा न्यूज बिग ब्रेकिंग हिसार

 डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक।

देर रात 10:00 बजे बुलाई अधिकारियों की मीटिंग।

अधिकारियों को कड़े निर्देश

हर हाल में नारनौद व बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांवों एवं खेतों में जमा पानी निकलना चाहिए।

मीटिंग में हिसार डीसी,एसपी हिसार,नगर निगम आयुक्त हिसार, एसडीएम हिसार, एसडीएम नारनौद,सिंचाई विभाग के एसई सहित भिवानी के सिंचाई विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद।

 

 

पानी निकासी के लिए अगर

पंप सेट और पाइप खरीदने है तो तुरंत आर्डर करें।

हरियाणा में नहीं तो किसी अन्य राज्यों से तुरंत पाइप मंगवा कर पानी निकासी का करें प्रबंध।

5 अगस्त से शुरू होगी फसल खराबे की गिरदावरी, 15 हजार प्रति एकड़ तक मिलेगा नुकसान का मुआवजा – दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारी बरसात के कारण हुए जलभराव से लोगों को राहत दिलवाने के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के सख्त दिशा निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि जब तक पानी पुरी तरह से निकाला नही जाता , तब तक एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और सभी बेलदार केवल जल निकासी का ही कार्य ही संभाले।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की फसल नुकसान की भरपाई के लिए फसल ख़राबे का मुलाकन करवाया जाएगा और पांच अगस्त से गिरदावरी भी शुरू होगी।

इसके अलवा जलभराव के कारण बीमारियां फैलने की आशंका के मद्देनजर डिप्टी सीएम ने हर गांव में फॉगिंग करवाने, ओआरएस तथा अन्य दवाएं उपलब्ध करवाने व मेडिकल टीम गठित कर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच करवाने के आदेश पारित किए।

यह बात उन्होने तब कही जब वे सोमवार को हिसार व भिवानी जिले में कई जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने हिसार जिले के गांव गुराना में अत्यधिक जलभराव के मद्देनजर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पाइपलाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा और उन्होंने इसके लिए अपने स्वैच्छिक कोटे से 30 लाख रुपये की ग्रांट दी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव के लोगों को ट्रैक्टर पर बर्मा लगाकर नहर में पानी डालने की भी अनुमति दी जाए, इससे प्रत्येक गांव में 10 से 20 ट्रैक्टर जल निकासी के कार्यों में लग जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जल निकासी के कार्य में लगने वाले ट्रैक्टर मालिकों को रेट फिक्स करके खर्च की अदायगी भी की जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने मिर्चपुर गांव में जलभराव की स्थिति का दौरा करते हुए मौके पर ही पाइप मंगवाए और जल निकासी का कार्य आरंभ करवाया।

उन्होंने कोथ कलां, मिर्चपुर, राखी ख़ास, बास, खरबला व अन्य गांवों में किसानों से मुलाकात कर उनकी प्रतिक्रियाएं ली और उन्हें आश्वासन दिया कि जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गिरदावरी के बाद प्रभावित किसानों को फसल में हुए नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा और पूरी तरह फसल खराब होने पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपये की अदायगी की जाएगी।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram