logo

हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अफसरों के तबादले, देखिये सभी अफसरों की लिस्ट

Transfer of IAS-HCS officers on a large scale in Haryana, see the list of all officers

IAS HCS TRANSFER LIST

एक बार फिर से हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अफसरों के ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी किये गए हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से नये साल पर कई अफसरों का तबादला किया गया है। नये साल के पहले ही दिन 9 आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

एक बार फिर से हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अफसरों के ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी किये गए हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से नये साल पर कई अफसरों का तबादला किया गया है। नये साल के पहले ही दिन 9 आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं।

इन अफसरों का हुआ तबादला

दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के एमडी फूलचंद मीणा को यहां से बदल कर गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त लगाया है। साथ ही, उन्हें गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का ओएसडी (विशेष कार्यकारी अधिकारी) भी लगाया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लों को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गुरुग्राम में नगर निगम के आयुक्त रहे मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है। हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी भी आहुजा होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव प्रभजोत सिंह को रोजगार विभाग का निदेशक लगाया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक भी प्रभजोत सिंह होंगे। मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक रहे राजनारायण कौशिक को यहां से बदल कर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंधक निदेशक लगाया है।

साथ ही, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के एमडी भी कौशिक होंगे। नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे अमित खत्री को पीसी मीणा की जगह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का एमडी लगाया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक भी खत्री होंगे।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह को यहां से बदल कर राज्य का नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार उन पर बना रहेगा।

पटौदी के एसडीएम प्रदीप सिंह अब साउथ गुरुग्राम के एसडीएम होंगे। फिरोजपुर-झिरका के एसडीएम दीपक बाबूलाल कारवा को यहां से बदल कर लोहारू का एसडीएम लगाया है। एमएसएमई की एडिशनल डायरेक्टर वंदना दिसोदिया अब आयुष हरियाणा की एडिशनल डायरेक्टर होंगी। निशु सिंगला को वंदना की जगह एमएसएमई की एडिशनल डायरेक्टर लगाया गया है। जितेंद्र कुमार-।।। को गुरुग्राम-।। में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ईओ लगाया है।

गुरुग्राम में एचएसवीपी के ईओ संजीव कुमार को पटौदी का एसडीएम लगाया है। सोनीपत शुगर मिल की एमडी अनुपमा मलिक को गन्नौर की एसडीएम लगाया है। पानीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा को यहां से बदल कर फरीदाबाद नगर निगम की संयुक्त आयुक्त लगाया है।

रणबीर सिंह तावड़ू की बजाय अब फिरोजपुर-झिरका के एसडीएम होंगे। नूंह सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया को तावड़ू एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। फरीदाबाद सिटी मजिस्ट्रेट पुल्कित मल्होत्रा को पानीपत में एचएसवीपी का ईओ और लोहारू एसडीएम अमित मान को फरीदाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram