logo

बब्बू मान के शो में हुआ हंगामा, दर्शकों ने तोड़ी टैंट और कुर्सियां

Uproar in Babbu Maan's show, audience broke tents and chairs

whatsapp chat click here to check telegram
BABBU MAAN

पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सितारा बब्बू मान हरियाणा पहुंचे। एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि बब्बू मान के लाइव शो में हंगामा इस कदर बढ़ गया कि कारण मान के बाऊंसरों ने भी हाथ खड़े कर दिए।

HARDUM HARYANA NEWS

पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सितारा बब्बू मान हरियाणा पहुंचे। एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि बब्बू मान के लाइव शो में हंगामा इस कदर बढ़ गया कि कारण मान के बाऊंसरों ने भी हाथ खड़े कर दिए।

दरअसल पंजाबी गायक बब्बू मान शनिवार रात को रोहतक के सिंहपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आए थे। दर्शकों की भीड़ को देखकर कार्यक्रम संयोजकों द्वारा निजी बाऊंसर के अलावा पुलिस बल की भी मदद ली गई थी।

 बब्बू मान अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल नहीं जीत सके जिस कारण उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। आखिर में पुलिस को कार्यक्रम की कमान संभालनी पड़ी लेकिन तब तक हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके थे। भीड़ और अव्यवस्था के बीच आखिरकार बब्बू मान को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा जिससे नाराज दर्शकों ने टैंट और कुर्सियां तोड़ दीं।