logo

चेतावनी- 14 सितम्बर तक कार्रवाई नहीं हुई तो 15 को सिक्ख संगत करेगी फैसला,कार्रवाई को लेकर एसपी से मिली सिक्ख जत्थेबंदी

Warning- If action is not taken till September 14, then Sikh company will decide on 15th, the Sikh contingent received from the SP regarding the action

देसूजोध
युवाओं के साथ हुई अश्लीलता

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा

गुरुद्वारा साहिब देसू शहीदा में युवाओं के साथ हुई अश्लीलता मामले में श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार सभा हरियाणा के मुख्य सेवादार बाबा सुखविंद्र सिंह खालसा की अगुवाई में सिक्ख श्रद्धालु सिरसा पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन से मिले।

जानकारी मुताबिक हलका कालांवाली के गुरुद्वारा साहिब देसू शहीदा जोकि सिक्ख श्रद्धालुओं के लिए काफी आस्था का केन्द्र माना जाता है। यहां पर छोटे बच्चों से लेकर युवा गुरुवाणी, कीर्तन सीखने के लिए आते हैं। देसु शहीदा के पास लगते गांव फग्गू के युवाओं ने आरोप लगाया था कि श्रद्धालुओं को धर्म का उपदेश देने वाले सिक्खी की पवित्र पोशाक में रहने वाले मेजर सिंह और कुंदन सिंह नाम के दो पाखंडी साधु ही बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हैं और गुरुद्वारा साहिब में रहकर नशे का भी कारोबार करते हैं।

पीडि़त युवाओं के अनुसार काफी बच्चे इन पाखंडी साधुओं के जाल में फंसे हैं, जबकि समाज में बदनामी और इनकी धमकियों के डर से आवाज नहीं उठा पाए। इस मामले को लेकर डीएसपी कालांवाली की अध्यक्ष्ता में क्षेत्र के 5 थाना प्रभारियों की एसआईटी भी गठित की गई। परन्तु पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय पीडि़त युवाओं को डराने का काम किया है।

कई दिन पहले लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में गांव फग्गू के ग्रामीण भी डीएसपी कालांवाली से मिले थे। तब उन्होंने जांच करके कार्रवाई करने के लिए दो दिन का समय मांगा था, परन्तु अभी तक दोषियों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस मामले को लेकर सिक्ख जत्थेबंदी ने एसपी सिरसा से दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 14 सितंबर तक पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती है तो 15 सितंबर को गुरुद्वारा साहिब देसू शहीदा में बड़ा इकट्ठ रखा जाएगा।

सिक्ख संगत दोनों दोषियों को गुरूघर से बाहर निकालेगी। रोष में आई संगत के हाथों कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार सिरसा प्रशासन होगा। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला, लखविंद्र सिंह औलख, बसंत सिंह थिराज, बलजीत सिंह सरपंच फग्गू, बलकौर सिंह आदि जत्थेदार मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram