logo

कब बन कर तैयार होगा सिरसा में मेडिकल कॉलेज, जानिए कहाँ बनेगा मेडिकल कॉलेज और क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएँ

When will the medical college in Sirsa be ready, know where the medical college will be built and what will be the facilities

SIRSA MEDICAL COLLEGE

सिरसा जिले व आसपास के अन्य क्षेत्रों की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और लगभग दो साल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होगा।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए जिला सिरसा को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है, जिसका शिलान्यास बीते दिनों भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कुरुक्षेत्र में किया था। यह मेडिकल कॉलेज करीब 1090 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।

इससे सिरसा जिले व आसपास के अन्य क्षेत्रों की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और लगभग दो साल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने बनने वाले मेडिकल कॉलेज के चयनित स्थान का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिरसा की स्थापना चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को अधिक प्रोत्साहन देने और राज्य में लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। 539 बिस्तर के इस मेडिकल कॉलेज को करीब 22 एकड़ में बनाया जाएगा। इस पर करीब 1090 करोड़ की लागत आएगी तथा इसमें 100 एमबीबीएस की सीटें होंगी।

सिरसा रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी मात्र 2.6 किलोमीटर और सिरसा बस अड्डे से इसकी दूरी 1.9 किलोमीटर होगी।

उन्होंने बताया कि सिरसा के इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र और इंटर्न हॉस्टल ब्लाक बनाया जाएगा। लड़कों के लिए अलग (300 क्षमता) और लड़कियों के लिए (200 क्षमता) 500 छात्रों और 100 इंटर्न को डबल सीटिंग में आवास प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया है।

 हॉस्टल ब्लाक में रसोई और भोजन, जिम, योग कक्ष, मनोरंजन कक्ष, वाचनालय आदि जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। नर्सिंग कन्या छात्रावास में कुल 250 छात्राओं को डबल शेयरिंग में आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। महाविद्यालय के निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक के लिए परिसर में आवासीय सुविधा प्रस्तावित है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram