एम्बुलेंस चालकों ने ड्यूटी के दौरान छलकाए जाम ! फिर CM फ्लाइंग ने संभाला मोर्चा, देखिये पूरी खबर
Ambulance drivers spilled jam while on duty! CM Flying took over again, see full news

ऐसे में सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस चालक रात को ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं। यह एक बहुत चिंतनीय विषय है कि जिन एम्बुलेंस चालकों को इमरजेंसी के लिए रखा गया है वे ड्यूटी के दौरान ही नशा कर रहे हैं।
HARDUM HARYANA NEWS
रेवाड़ी
रेवाड़ी: हमारे देश में प्रशासन द्वारा लगातार यह मुहीम चलाई जा रही है कि किसी भी वाहन को चलाते समय शराब का सेवन न करें। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी नशेड़ियों को केवल अपने नशे से मतलब है,किसी की जान से नहीं।
ऐसे में सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस चालक रात को ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं। यह एक बहुत चिंतनीय विषय है कि जिन एम्बुलेंस चालकों को इमरजेंसी के लिए रखा गया है वे ड्यूटी के दौरान ही नशा कर रहे हैं।
इस सन्दर्भ में देर रात छापेमारी की गई। कार्रवाई में नागरिक अस्पताल के 4 एंबुलेंस चालक शराब का सेवन करते हुए पाए गए। मामले की जानकारी साँझा करते हुए डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि रात के समय में ड्यूटी के दौरान एंबुलेंस चालक शराब का सेवन करते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। छापेमारी के दौरान अस्पताल परिसर में आपातकाल ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए चालकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए चालकों में प्रकाश, विशाल, संजय व एक अन्य हैं। इन सभी चालकों की रात्रि आपातकाल के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन यह सभी शराब पिए हुए मिले। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में सभी नशेड़ी चालकों को शहर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है मेडिकल में भी शराब की पुष्टि हुई है। शहर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।