logo

हरियाणा में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को एक और मौका, इस तारीख से कर पाएंगे आवेदन

Another chance for 10th-12th students in Haryana, will be able to apply from this date
whatsapp chat click here to check telegram
हरियाणा

हरियाणा में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को एक और मौका, इस तारीख से कर पाएंगे आवेदन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स को एक मौका दिया है। दरअसल 10वीं-12वीं में कंपार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी बिना लेट फीस 850 रुपए के साथ 23 से 31 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं 100 रुपए लेट फीस के साथ पंजीकरण तिथि 1 से 5 जून रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपए लेट फीस के साथ 6 से 10 जून तक तथा 1000 रुपए लेट के साथ 11 जून से 15 जून तक पंजीकरण तिथि रहेगी।


वहीं ऐसे छात्रों से कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर बोर्ड की ओर से विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in माध्यम से संपर्क करके समाधान करवा सकते हैं।